चोरी की घटना में गैंगलीडर बदमाश गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (08/10/2022): दिनांक- 23/24.08.2022 की रात्रि में थाना फेस-2 क्षेत्रांतर्गत भंगेल स्थित ज्वैलरी शाप से नकब लगाकर चोरी की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-368/2022 धारा- 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।

विवेचना क्रम में प्रकाश में आये घटना कारित करने वाले अभियुक्त 1. अर्जुन पुत्र विक्रेश सिंह निवासी ग्राम चौगरी वार्ड नं0-5, थाना मोतीपुर, जिला कैलाली, नेपाल वर्तमान पता निकट हरिकोठी, शाहीन बाग, दिल्ली 2.योगेश उर्फ लोकबहादुर पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम टीकापुर अमरावती, वार्ड नं0-9, थाना टीकापुर, जिला कैलाली, नेपाल वर्तमान पता निकट हरिकोठी शाहीन बाग, दिल्ली 3.नरेश पुत्र धनसिंह निवासी ग्राम चौगरी, वार्ड नं0-5, थाना मोतीपुर, जिला कैलाली, नेपाल वर्तमान पता निकट हरिकोठी, शाहीन बाग, दिल्ली को चोरी के माल व चोरी करने वाले उपकरणो सहित गिरफ्तार किये गये थे।

इस गैंग का लीडर कमरूद्दीन पुत्र आसुद्दीन निवासी बालू ग्राम दियारा, थाना राधानगर, जिला साहिबगंज, झारखण्ड वर्तमान पता शाहिन बाग, दिल्ली मौके से फरार हो गया था।

आज दिनांक 07/10/2022 को सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना फेस-2 क्षेत्र के एनोनदीता कम्पनी के पीछे से वांछित एवं फरार अभियुक्त कमरूद्दीन को पुलिस द्वारा मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल अपाचे फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई व चोरी के दो जोडी कंगन व 01 जोडी झुमकी बरामद हुए है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त का एक चोरी का अन्तर्राज्यीय गैंग है जो एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देते है।

अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है जो बड़े बड़े महानगरों में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सेंध लगाकर चोरी करते है। अभियुक्त द्वारा जिस दुकान में चोरी करनी होती है उस दुकान के आसपास किराये पर दुकान लेकर रैकी करके घटना कारित कर दुकान खाली करके भाग जाते है तथा चोरी के माल को बेचकर अवैध धन अर्जित करते है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।