भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नोएडा और ग्र ेटर नोएडा में वोटर ईडी कार्ड बनाने के लिए विश ेष अभियान चलाया गया

NOIDA ROHIT SHARMA

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आज भी जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बोट बनाने तथा वोटर id कार्ड में शुद्धिकरण कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक उपस्थित रहकर नए मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराने के उद्देश्य से फार्म 6 भरवाने की कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर नागेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए सभी जनपदवासियों का आव्हान करते हुए कहा है कि चलने वाले इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर अपना वोट बनवाने के लिए फार्म 6 भरते हुए अपने बीएलओ को उपलब्ध करा दें । यदि किसी व्यक्ति के वोटर आईडी कार्ड में कोई त्रुटि हो तो उसके लिए भी बीएलओ से संपर्क करते हुए अपने निर्धारित फार्म भरकर में उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को यह भी निर्देश दिए हैं कि चलने वाले अभियान के दौरान उनके द्वारा अपने अपने मतदान केंद्र की मतदाता सूची के संबंध में भौतिक रुप से भी सत्यापन किया जाए और जो वोटर वहां पर वर्तमान में निवास नहीं कर रहे हैं उनके नाम भी विलोपित कराने की कार्यवाही की जाए वहीं दूसरी ओर जेंडर रेशो मानकों के अनुरूप बना रहे उसके लिए सभी युवतियों एवं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर ऑफिसर्स को भी निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा भी आज अपने अपने क्षेत्र में मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मानकों के अनुरूप मतदाता सूची तैयार कराने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए