यूथ लीडर्स ऑफ़ नॉएडा सामाजिक संस्था आज फोनरवा अध्यक्ष श्री एन पी सिंह से मिली एवं उनसे नॉएडा प्राधिकरण के सिटीजन चार्टर के बारे में शहरी जनता को जागरूक करने के लिए उनकी मदद मांगी , युवाओं की तरफ से संस्था के संस्थापक सदस्य एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं को बताया के नॉएडा ,जिसे विकसित शहरों की तरह देखा और माना जाता है ,एवं यहाँ जनता में साक्षरता दर पूरे प्रदेश में उच्चतम कुछ शहरों में है ,वहां भी लोगो में सरकारी योजनाओ के प्रति उदासीनता है , यहाँ न पंचायती राज है न ही नगरपालिका ऐसे में छोटी से छोटी समस्याओं को हल करवाने को आम आदमी को नॉएडा प्राधिकरण ही जाना पड़ता है , बिजली, पानी , पाइपलाइन का टूटना , जल संचयन , रोड का धंस जाना, नाली से अतिप्रवाह ,सीवर का भर जाना , पेड़ों की छंटाई , पार्कों की सफाई, स्ट्रीट लाइट ख़राब होना ,पानी का कम प्रेशर पर आना , अतिक्रमण की शिकायत, सिविल एवं प्लाट आदि समस्याएं ,इन सब को मिलाकर कुल 187 सेवाएं नॉएडा प्राधिकरण ‘सिटीजन चार्टर’ के द्वारा देने को बाध्य है , यदि वह ऐसा नहीं करता तो यह कानून का उल्लंघन होगा , ख़ास बात यह है के पढ़े लिखे भद्रजनो के शहर में भी बहुत कम जनता इस आसान हल को जानती है , अतः युवाओं ने यह मुहीम गाँवों और शहर में पिछले कुछ समय से छेड़ी हुई है।
संस्था के श्री आदित्य श्रीवास्तव ने बताया के गाँवों में इसकी आवश्यकता इसलिए है के वहां न अब ग्राम पंचायत है न ही कोई जन प्रतिनिधि जिससे समस्याएं सुलझाने को कहा जाए , इसलिए संस्था लगातार भिन्न गाँवों में जाकर जानकारी का प्रचार करती है , पर शहर में फोनरवा आदि संस्थाओं एवं आर डब्लू ए की मदद से यह प्रयास किया जा रहा है , इससे प्राधिकरण पर दबाव बनेगा और आम जनता के हाथ में एक ऐसा टूल आएगा जो समस्याओं को आसानी से , सतत विकास द्वारा हल कर सकेगा , इस सुविधा का इस्तेमाल फ़ोन द्वारा , वेबसाइट द्वारा एवं एप्प द्वारा आसानी से किया जा सकता है !
श्री एन पी सिंह ने आश्वासन दिया के सभी आर डब्लू ए को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित किआ जाएगा एवं हर सेक्टर में लोगो को जागरूक किया जाएगा ! इस दौरान संस्था के अंकित अग्गरवाल , अजय चौहान , पुनीत राणा , प्रवीण चौहान , प्रतीक सेठी , प्रशांत कुमार ,कंचन लोहिया आदि उपलब्ध रहे !