देश में डिजाइन, फैशन और क्रिएटिव बिजनेस के अग्रणी संस्थान पर्ल एकेडमी ने एक अनूठी पहल ’कैनवास- द इंक्यूबेशन सेल’ लाॅन्च करने की घोशणा की है। यह मंच संस्थान के पूर्व और मौजूदा छात्रों को उनके कारोबारी विचारों को पोशित करने और उन्हें क्रियान्वित करने का अवसर प्रदान करेगा। पर्ल एकेडमी के नोएडा परिसर में स्थित ’कैनवास’ का उद्देष्य ऐसा पारिस्थिति की तंत्र उपलब्ध कराना है, जो पर्ल एकेडमी के मौजूदा एवं पूर्व छात्रों में इनोवेशन, रचनात्मकता और ज्ञान आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करे। नोएडा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव श्री पंकज सिंह ने इस इंक्यूबेशन सेल का उद्घाटन किया।
625 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली यह फैसिलिटी वाई-फाई, मीटिंग रूम्स, संसाधनों के लिए स्टोरेज स्पेस और लैबोरेटरी एवं लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं तक पहुंच से युक्त दक्ष वर्कस्टेशन उपलब्ध कराएगी। ये जरूरी बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराने के अतिरिक्त पर्ल एकेडमी अपने पूर्व छात्रों को वर्कशॉप , डोमेन विषेशज्ञों द्वारा आॅनलाइन माॅड्यूल और निवेशकों के साथ रणनीतिक नेटवर्किंग में भी मदद करेगी, जिससे ये विचार कारोबारी वास्तविकता में तब्दील हो सकें। यह सेंटर उभरते हुए उद्यमियों को ऐंजल इन्वेस्टर्स, सीड फंडर्स इत्यादि से मिलवाकर छात्रों को फंडिंग दिलाने के लिए भी मदद करेगा।