टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (12/11/2022): शुक्रवार 11 नवंबर को एनसीसी उत्तर प्रदेश के अपर महानिदेशक मेजर जनरल संजय पुरी एस.एम.बी.एस.एम ने नोएडा स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में इंटर ग्रुप कंपटीशन का निरीक्षण किया। जिसमें 11 ग्रुप के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
इस दौरान अपर महानिदेशक ने एनसीसी अधिकारियों तथा शिविर के समस्त स्टाफ से मुलाकात कर प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी ली। शिविर में एनसीसी के तीनो विगं थल सेना, वायु सेना और नौसेना में लगभग 500 एनसीसी छात्र एवं छात्राओं कैडेट्स ने बहुत जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
अपर महानिदेशक मेजर जनरल पुरी, एस.एम.वी.एस.एम ने पंचशील बालक इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर के एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद अपर महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस शिविर राजपथ कंटिनजैंट, लाईन एरिया, फ्लैग एरिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी कैडेटों को एनसीसी के लाभों की जानकारी देते हुए बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर सलभ सोनल एवं समस्त शिविर स्टाफ उपस्थित रहा।