प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर को दी बड़ी सौगात, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क नोएडा (21 नवंबर 2022) प्रदेशवासियों को सस्ता दवा, इलाज एवं बेहतर सुविधा के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल इंडस्ट्री की ओर रुख किया है। योगी सरकार प्रदेश को मेडिकल हब बनाने के दिशा में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किए जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान कहा कि मेडिकल क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगभग 74 हजार बच्चे बीफार्मा की पढ़ाई करते हैं।

सीएम ने कहा ऐसे में मेडिकल क्षेत्र में सबसे अधिक संभावनाएं हैं, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर इस कार्य के लिए सबसे अधिक मुफीद है। क्योंकि ये सभी शहर एक्सप्रेसवे के आसपास हैं और साथ ही साथ इन शहरों में छोटे-छोटे कंपनियां मौजूद हैं।

मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने को लेकर गौतमबुद्ध नगर को चिन्हित किया गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप जमीन चिन्हित किया गया है। इसके अलावा लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर हापुर में पार्क का निर्माण किया जाएगा।

यूपी में बने मेडिकल डिवाइस और मेडिसिन को यूएसए, फ्रांस, जर्मनी और साउथ एशिया में सप्लाई किया जाएगा।