टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (25 नवंबर 2022): गौतमबुद्ध नगर जनपद में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अभाव को लेकर 8 साल की एक बच्ची ने पीएम मोदी को मार्मिक चिट्ठी लिखी है। अब वो चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
8 साल की बच्ची ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
बच्ची ने पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहा है कि ” मेरे पापा को रोज आने-जाने में समस्या होती है, कृपया सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था करवा दें”
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली है काश्वी
8 वर्षीय काश्वी द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी की रहने वाली काश्वी ने पीएम को 20 नवंबर को चिट्ठी लिखी। काश्वी ने लिखा ‘प्रधानमंत्री जी मैं चाहती हूं कि, यह पत्र आप स्वयं पढ़े। मैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहती हूं। हमारे यहां कोई मेट्रो नहीं है, सालों से बस मेट्रो के शुरू होने की खबर आ रही है। मैं रोज सुबह पापा को घर से ऑफिस जाते देखती हूं, वह रोज देर से आते हैं। मैं चाहती हूं कि यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा हो जाए ताकि मेरे पापा सुरक्षित ढंग से समय पर घर पहुंच सकें।’