टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (26 नवंबर 2022): नोएडा में फ्लैटों की लंबित रजिस्ट्री करने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार से इंदिरा गांधी कला केंद्र में शिविर लगाया गया। एक महीने तक यहां रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण और निबंधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी रजिस्ट्री के कागजात तैयार करने में लोगों की मदद करेंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि एक महीने के भीतर करीब 8 हजार फ्लैट के रजिस्ट्री का प्रयास है।
प्राधिकरण द्वारा मीडिया से साझा की गई जानकारी के मुताबिक बुधवार से शिविर की शुरुआत हो गई है। सेक्टर 107 स्थित सनवर्ल्ड वनालिका, सेक्टर 168 स्थित कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट, सेक्टर 108 स्थित डिवाइन इंडिया और लॉरेट बुल्डवेल, सेक्टर 75 स्थित एम्स मैक्स गार्डेनिया, एपेक्स ड्रीम होम्स इंडोसम इंफ्रा, एम्स आरती एंजल, सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सहित अन्य परियोजनाओं के फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी है।
बता दें कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सिर्फ आम्रपाली की परियोजनाओं में बिना बकाया लिए फ्लैटों की अनुमति दी जा रही है।।