टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (01/12/2022): नोएडा प्राधिकरण द्वारा अवैध अतिक्रमण पर निरंतर रूप से कारवाई जारी है। बुधवार की सुबह नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी के आदेशानुसार अवैध बने फार्म हाउस पर कड़ी कारवाई की गई। यमुना किनारे बने 30 फार्म हाउस पर बुलडोजर से कारवाई की गई है। कारवाई में 12 हजार वार्गमीटर भूखंड जिसकी अनुमानित करीब 40 करोड़ है,को कब्जामुक्त किया गया।
बता दें कि यमुना प्राधिकरण के इन भूखंडों पर माफियाओं और बिल्डरों ने अवैध रूप से कब्जा कर फार्म हाउस बनाया था। 6 महीने से इन भूखंडों पर विवाद चल रहा था, नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कानूनी कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए भू माफियाओं ने हाई कोर्ट के रुख किया था।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए नोएडा प्राधिकरण को कारवाई करने और कब्जामुक्त कराने का आदेश दिया था। जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी के आदेश पर 30 अवैध फॉर्महाउस को जमींजोद कर दिया गया है।।