टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (02 दिसंबर 2022): आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की डायल 112 एक महत्वपूर्ण योजना है। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने इस मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
ज्ञात हो कि डायल 112 रिस्पॉन्स टाइम के मामले में गौतमबुद्ध नगर को सबसे शानदार आंका गया है।
आपको बता दें कि पहले भी गौतमबुद्ध नगर डायल 112 रिस्पॉन्स टाइम के मामले में प्रदेश में प्रथम पायदान पर रही है। लगातार 16वीं बार गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट डायल 112 प्रदेश में नंबर वन स्थान पर प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा जमाया है। मिली जानकारी के मुताबिक नवंबर माह में कुल 13,138 सूचनाएं मिली जिसपर पीआरवी द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि नवंबर माह में शहरी क्षेत्र में रिस्पॉन्स टाइम 05 मिनट 18 सेकेंड और देहात क्षेत्र के लिए 06 मिनट 19 सेकेंड रहा। औसतन गौतमबुद्ध नगर में डायल 112 का रिस्पॉन्स टाइम 05 मिनट 58 सेकेंड रहा है।।