टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (06/12/2022): गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर का कमान संभालने के बाद लगातार एक्शन में दिख रही है आईपीएस लक्ष्मी सिंह।
सोमवार, 5 दिसंबर की रात कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ग्रेटर नोएडा के मुख्य चौराहों पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंची।
बता दें कि यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ तथा नागरिकों के लिये सुगम बनाने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा जोन के अन्तर्गत परी चौक व जगत फार्म मार्केट में पेट्रोलिंग कर यातयात/सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
परी चौक/जगत फार्म मार्केट जैसे व्यस्त इलाको में जाम से निजात पाने के लिये ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ समन्वय स्थापित कर रूट मैप तैयार किया जायेगा, जिसमें विभिन्न वाहनों के लिये अलग अलग रूट तैयार कराकर यातायात संचालित कराया जायेगा। पुलिस अधिकारियों/कर्मियों व यातायात कर्मियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान करने के लिये निर्देशित किया गया है।