‘नया नोएडा’ में करीब दो लाख करोड़ का निवेश, चार लाख लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (10 दिसंबर 2022): ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, दादरी के 87 गांवों की 21,102 हेक्टेयर जमीन पर ‘नया नोएडा’ विकसित किया जाएगा। इसमें करीब दो लाख करोड़ का निवेश आने की संभावना है, वहीं इस नए शहर में चार लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा।

चार लाख लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार

‘नया नोएडा’ बसाने के लिए मास्टर प्लान 2041 के तहत चार चरण का रोड मैप तैयार किया गया है। कुल मिलाकर दो लाख करोड़ के निवेश की संभावना है जिससे लगभग चार लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मुहैया कराया जा सकेगा।

चार चरण में होगा शहर का विकास

बता दें कि ‘नया नोएडा’ शहर का विकास चार चरण में किया जाएगा। जिसमें पहले चरण के तहत 55.45 के रेश्यो से विकसित किया जाएगा, यानि 8500 करोड़ की लागत से 55 फीसदी जमीन पर बुनियादी सुविधाएं दी जाएगी। 45 फीसदी हिस्से में करीब 1300 औद्योगिक इकाइयां संचालित की जाएगी।

मास्टर प्लान 2041 तैयार है: रितु माहेश्वरी

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ‘नया नोएडा’ का मास्टर प्लान 2041 तैयार है।