नोएडा देशभर मे पाकिस्तान की जेल मे बंध कुलभूषण जाधव की फाँसी रोक और उनकी रिहाई के लिए लोग हवन कर रहे है और विरोध मे जगह जगह पाकिस्तान का पुतला भी जलाया जा रहा है। और नोएडा में भी यही देखने को मिला , यहां पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोधी नारे लगे और पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव को फासी देने के आदेश के विरोध में बुधवार को सेक्टर 33 स्थित आर्य समाज एवं आर्ष गुरुकुल ने उनकी सकुशल वापसी के लिए हवन किया। इस दौैरानछात्रों सहित सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद रहे।
आर्य समाज एवं आर्ष गुरुकुल की ओर से पहले कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक और उनकी भारत में सकुशल वापसी की कामना के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। उसके बाद सेक्टर 33 में गुरुकुल के छात्रों के द्वारा रैली निकाली गई। रैली में छात्रों के अलावा सेक्टर के लोग भी शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति के नारे लगाए गए। साथ ही कहा गया कि पाकिस्तान में चल रही भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल के अध्यापक ओमकार शास्त्री ने बताया कि यज्ञ कर भगवान से कुलभूषण जाधव को फासी न होने की कामना की गई। साथ ही केंद्र सरकार से आपील की कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान से छुड़ा कर जल्द भारत लाया जाए।