ऑफिस/वर्चुअल स्पेस/दुकानों के नाम पर धोखाधडी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15/12/2022): दिनांक 14.12.2022 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा ऑफिस/वर्चुअल स्पेस/दुकानों के नाम पर धोखाधडी करने वाला एक वांछित अभियुक्त मलय अग्रवाल निवासी 522, रतनलाल नगर, थाना गोविन्दनगर, जिला कानपुर, उ0प्र0 को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त मलय अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2014 मे प्रोपलेरिटी ग्रुप आफ कम्पनीज व एचएसएल साफ्टवेयर प्रा0लि0 से जुडे सतेन्द्र सिंह तोमर, अतुल विक्रम सिंह, संदीप कौशिक, संजय जैन, सौरभ कुमार पांडेय, अवनिंदेर, शशिकान्त चौरसिया, विनीता चौरसिया के साथ मिलकर ग्राहकों के साथ ऑफिस/वर्चुअल स्पेश/दुकानो के नाम पर धोखाधडी कर करोडों का धन अर्जित किया गया है।

प्रोजेक्ट की जमीन पर कन्सट्रक्शन करने हेतु करोडों रूपयो को बायर से लिया गया परन्तु जमीन एचएसएल कम्पनी के नाम पर नोएडा अथोरिटी द्वारा आवंटित की गयी थी। ग्राहकों से करोडो रूपयो के निवेश को देखकर यह एचएसएल मे डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति करा ली थी। वर्ष 2014-2015 के बीच उसने व इसकी कम्पनी द्वारा पुष्पा मिश्रा व उसके पुत्र ऋषि प्रसाद मिश्रा से करीब 49 लाख रूपये को और ज्यादा BUY BACK SCHEME का लालच देकर लिया था।

ग्राहको से लिये गये करोडो रूपये के बंटवारो को लेकर इनके कम्पनी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था। जिससे कम्पनी का कन्सट्रक्शन का सारा काम रूक गया तथा ग्राहको की अनेकों शिकायते आने पर वह नोएडा से कानपुर लौट गया तथा सतेन्द्र तोमर भी कही भाग गया है और संजय जैन भी दिल्ली की प्रोपर्टी बेचकर गुडगांव मे कही रहने लगा है जिसकी जांच की जा रही है।

इसके कम्पनी द्वारा बताया गया की लोगो के काम न करने पर पैसे भी नही लौटाये है। जिसमे अनेको लोगो के पैसे लेकर इनकी कम्पनी चली गयी है।

अपराधिक इतिहास का विवरणः

मु0अ0सं0-108/2022 धारा-406, 420, 467, 468, 471, 120बी, 506 भादवि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।