टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (15/12/2022): दिनांक 14.12.2022 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा कन्सट्रक्शन साईटों से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए 04 आरोपी जब्बार, मुशीर, खुशनसीब उर्फ बादल और शहजाद को नवादा भट्टा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के कब्जे से एक महिन्द्रा पिकअप रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 13 बीटी 4349, एक नई मोटरसाइकिल बजाज सीटी बिना नम्बर प्लेट, लोहा काटने के लिए आरियां व नट बोल्ट खोलने के लिये पाना व पाईप रिंच, भारी मात्रा में चोरी का लोहे का सामान पाईप, टीन सेड, सरिये, सेटरिंग का समान आदि (नवादा भट्टे के पास लिये गये किराये के गोदाम से) बरामद हुए है।
जिसके सम्बन्ध मे थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 418/2022 धारा 414 भा0द0वि0 थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर बनाम जब्बार, मुशीर, खुशनसीब उर्फ बादल, शहजाद उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। आरोपी मुसीर के कब्जे से एक अवैध तंमचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है जिसके सम्बन्ध मे थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 419/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम अभि0 मुशीर पंजीकृत किया गया है। सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो दिन में कन्सट्रकशन साईटों की रेकी करते थे और रात को सामान चोरी कर ले जाते थे।
आरोपियों द्वारा पूछताछ में चोरी के माल को सिकन्द्राबाद निवासी कबाडी कदीर के द्वारा खरीदना बताया गया है। आरोपी जब्बार पूर्व में भी कई मुकदमों में जनपद गौतमबुद्धनगर व जनपद बुलन्दशहर से जेल जा चुका है।