नोएडा – आखिरकार सरकार के आगे बिल्डर्स को झुकना पड़ रहा है और बायर्स का लगातार नोएडा प्रधिकरण के साथ बिल्डर्स की मनमानियों को लेकर शिकयात करना भी, एक कारण रहा है अब बिल्डर्स को भी कही ना कही घबराहट होने लगी है एक कदम आगे बढ़ते हुऐ , सुपरटेक ने जल्द ही लोगो को 15000 घर देने का ऐलान किया , रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक ने चालू वित वर्ष 2017-18 में 15000 से ज्यादा यूनिट्स देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले वित्तीय वर्ष (2016-17) के दौरान कंपनी ने 8500 यूनिट्स की डिलीवरी की है। साथ ही कंपनी अब तक 30000 से ज्यादा लोगों को घर की डिलीवरी दे चुकी है। यह बातें बृहस्पतिवार को कंपनी के चेयरमैन आरके अरोरा ने कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2017-18 के वित्त वर्ष में अर्फोडेबल हाउसिंग सेक्टर के लिए कई सारे प्रोत्साहन की घोषणा की है। इसमें प्रधानमंत्री के विजन, 2022 तक सबको घर, मिशन के तहत सुपरटेक ने अगले चार-पांच वर्ष के अंदर 25 मिलीयन स्कवायर फुट में 40 हजार अर्फोडेबल हाउस का निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए कंपनी लगभग 3500 करोड़ से 4000 करोड़ तक का निवेश करेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वषरें में दिल्ली एनसीआर में घरों के निर्माण के लिए बहुत प्रोजेक्ट लाच हुए। इससे रियल एस्टेट मार्केट में काफी उछाल आया। लेकिन समय पर प्रोजेक्ट पूरा न होने के कारण ग्राहकों में काफी निराशा और दिक्कतें हुई। इससे मार्केट भी प्रभावित हुआ। ऐसी स्थिति में सुपरटेक ही ऐसी पहली कंपनी है जिसने पिछले वित्त वर्ष में 8500 घरों की डिलीवरी की है और चालू वित्त वर्ष में भी 15000 से ज्यादा घर देने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रोजेक्ट पूरा करना एक कठिन चुनौती है। लोगों का भरोसा जीतना और उन्हें समय पर मकान देने के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है।
–