टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (05/01/2023): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा के प्रधानाचार्य राधा कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन प्रदेश के 25 जनपदों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आगामी 9 जनवरी 2023 को आईटीआई एवं हाई स्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा सेक्टर 31 निठारी गौतम बुद्ध नगर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले मेले में प्रदेश के समस्त राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से किसी भी ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण तथा 10वीं एवं 12वीं पास अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अपरेंटिस मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर की नामी-गिरामी कंपनियां जैसे यामाहा इंडिया लिमिटेड, हौंडा लिमिटेड, डेंसो इंडिया, एलेंटेक लिमिटेड, मिंडा कॉरपोरेशन, डिक्शन टेक्नोलॉजिस, एक्सीडी लिमिटेड, जुबिलेण्ड आदि कंपनियां उपस्थित रहेंगी। शिक्षुता मेले में चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार द्वारा जारी निर्धारित दरों के अनुसार वेतन दिया जाएगा। अतः आयोजित होने वाले शिक्षुता मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपरेंटिस एवं रोजगार प्राप्त करने के सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।