टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06/01/2023): जहां एक तरफ गौतमबुद्ध नगर में साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट लगातार सख्ती बरतते हुए साइबर अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है।
आज शुक्रवार, 06 दिसंबर 2023 को थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने अवैध तरीके से इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर भारत सरकार को राजस्व की हानि पहुँचाने वाले दो आरोपी कौशिक दास (डीजीएम ऑपरेशन, बीपीओ BPO Convergence Pvt-Ltd.) निवासी-12ए, रामकली मुखर्जी लैन, जिला कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल और ज्ञान सिंह (आईटी हैड, BPO Convergence Pvt-Ltd.) निवासी-285, कल्याणी टैम्पल, उन्नाव, जिला उन्नाव को कम्पनी ई-2, सेक्टर-1 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 01 सर्वर डेल कम्पनी, 01 फायरवाल कम्पनी फार्टीनेट, 01 टाटा मूक्स (जिसमें 01 ईल कनैक्शन व 03 पीआरआई कनैक्शन), 01 क्राउन, 01 पीआरआई केबिल, 02 लेन केबिल व 02 पॉवर केबिल बरामद हुए है। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-1 में धारा 420/120बी भादवि व 20/21/25 भारतीय तार अधि0 पंजीकृत किया गया।
बता दें कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जो इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल मे परिवर्तित कर भारत सरकार को राजस्व की हानि पहुँचा रहे थे।