टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (07 जनवरी 2023): उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेश को लेकर अबतक नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कुल मिलाकर 58,250 हजार करोड़ रुपए के निवेश का MOU हस्ताक्षर किया गया है। इसमें औद्योगिक, संस्थागत, वाणिज्यिक और ग्रुप हाउसिंग से जुड़ी इकाइयां शामिल है।
बता दें कि इस समिट का आयोजन आगामी 10 और 11 फरवरी को लखनऊ में होना है। नोएडा प्राधिकरण को 90 हजार करोड़ रुपए के MOU हस्ताक्षर करने का लक्ष्य मिला है।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारी
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि इसमें कुल 18 इकाइयां शामिल हैं, इसमें 3 एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 7500 करोड़ रुपए, इंजिका ने 4300 करोड़ रुपए, क्लियर लेक प्राइवेट लिमिटेड ने 4 हजार करोड़ रुपए, थीम काउंटी ने 3200 करोड़ रुपए, गोदरेज प्रॉपर्टी लिमिटेड ने 2400 करोड़ रूपए, फेयर फॉक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने 2000 करोड़ रूपए, रोज बेरी स्टेट एलएलपी ने 2000 करोड़ रूपए, काउंटी प्राइवेट लिमिटेड ने 2000 करोड़ रुपए, महागुण इंफ्रा टेक प्राइवेट लिमिटेड 1800 करोड़ रूपए, कैंसिलर कंसलटेंसी 1200 करोड़ रुपए के निवेश का MOU हस्ताक्षर किया है। कुल मिलाकर 168 इकाइयों ने 58,250 करोड़ रूपए का MOU साइन किया है।।