टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (08 जनवरी 2023): यदि आपको भी मिलता है मुफ्त में वाईफाई तो हो जाएं सावधान। फ्री का वाईफाई और ब्लूटूथ आपका खाता खाली कर सकता है। जालसाजों ने इसे ठगी का नया हथियार बनाया है, क्योंकि इस जरिए ठगी करने के लिए ना ओटीपी की आवश्यकता होती है और ना ही पिन या पासवर्ड की।
अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम केके सरोज ने बताया के कई हिस्सों में ब्लूटूथ और वाईफाई के माध्यम से ठगी होने की शिकायत मिल रही है, इस बाबत एडवाइजरी जारी किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जालसाज भीड़भाड़ वाली जगहों पर अपने शिकार की प्रतिक्षा करते हैं, जैसे ही कोई अंजान व्यक्ति फ्री का वाईफाई और ब्लूटूथ पेयर करता है, शातिर ठग तुरंत ही फोन को स्कैन कर खाता खाली कर लेता है।
इस बाबत प्रशासन ने एक 4 मिनट का वीडियो जारी कर लोगों को जागरूक किया है। अबतक नोएडा में इससे जुड़े एक भी मामले समाने नहीं आए हैं।