टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (09 जनवरी 2023): उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सबसे अधिक लोग गौतमबुद्ध नगर से विभिन्न देशों में आवाजाही करते हैं। विदेशों में कार चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट सबसे अधिक नोएडा से जारी की जाती है।
बता दें की लोग विदेशों में व्यापार के लिए, नौकरी के लिए, पर्यटन करने और करियर बनाने के लिए जाते हैं। विदेश में लोग आवाजाही करने के लिए, विदेशों में वाहन चलाने की अनुमति के लिए आईडीपी की आवश्यकता होती है।
पूरे प्रदेश में साल 2022 में 5249 लोगों ने आईडीपी बनवाया है। इसमें 25 फीसदी संख्या गौतमबुद्ध नगर की रही है। गौतमबुद्ध नगर में 1327 लोगों ने आईडीपी बनवाया है। बता दें कि प्रत्येक जिले में स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है।
कनाडा व अमेरिका जाते हैं सबसे अधिक लोग
आईडीपी बनवाने वाले सबसे अधिक लोग अमेरिका व कनाडा जाते हैं। विदेश जानेवाले लोगों में सबसे अधिक संख्या आइटी सेक्टर से जुड़े लोगों की होती है।।