टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (20/01/2023)
प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जाने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की भांति अब जनपद स्तर पर भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को इंदिरा गांधी कला केन्द्र सेक्टर-6 नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेटर्स समिट-2023 का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय ग्लोबल इन्वेटर्स समिट-2023 में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सचान के साथ ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह समारोह में उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर, लक्ष्मी सिंह; जिलाधिकारी सुहास एलवाई और नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया।
बता दें कि इन्दिरा गांधी कला केन्द्र सेक्टर-6 नोएडा में आयोजित जिला स्तरीय ग्लोबल इन्वेटर्स समिट-2023 में लगभग 250 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गौतमबुद्ध नगर जिला औद्योगिक दृष्टि से उन्नतशील जिला है तथा यहाँ पर औद्योगिक अवस्थापनाएं विश्व स्तरीय है। जिससे प्रभावित होकर नोएडा , ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण सहित यू.पी.सीडा में निवेशकों द्वारा अधिकाधिक निवेश करने हेतु अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये और MOU हस्ताक्षर किए गये हैं। न केवल जनपद के निवेशकों बल्कि देश एवं विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा भी जनपद गौतमबुद्ध नगर में निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये हैं।
इसी क्रम में जनपद गौतमबुद्ध नगर में निवेश करने वाले 871 निवेशकों द्वारा 5,86,186 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिये गये हैं, जिसमें कुल 18,46,093 लोगों के रोजगार सृजन की संभावना है। उक्त निवेशकों में से 792 निवेशकों द्वारा 3,78,188 करोड़ के MOU हस्ताक्षर किए गये हैं। जबकि एमएसएमई सेक्टर में कुल 294 निवेशकों द्वारा कुल 11,879.61 करोड के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये है।
आज के कार्यक्रम में जनपद गौतमबुद्ध नगर में लगभग 50 प्रस्ताव 11,502 करोड़ के प्राप्त हुए। इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज ही 03 निवेशकों को भूखण्ड का आवंटन भी कर दिया गया।
समारोह में उपस्थित जनपद के विभिन्न उद्यमी संगठनों के प्रमुख जिसमें मुख्य रूप से विपिन मलहन, अध्यक्ष नोएडा इण्टरप्रिन्योर ऐसोसिएशन, नरेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष टाॅय एसोसिएशन, ललित ठकराल, अध्यक्ष, अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर एवं सर्वेश चौहान ने एमएसएमई नीति 2022 में उद्यमियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, निवेशकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले निवेश प्रस्ताओं एवं जनपद की औद्योगिक अवस्थापना के संबंध में अपने विचार रखते हुए, निवेशकों को संबोधित किया।
इसी प्रकार जनपद के विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारियों प्रमुख रूप से शैलेन्द्र भाटिया, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण; अविनाश त्रिपाठी विषेश कार्याधिकारी, नोएडा प्राधिकरण; ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ई० एण्ड वाई कन्सलटेन्ट द्वारा अपने -अपने प्राधिकरणों द्वारा निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं तथा एमएसएमई की ओर से पॉम्पी दास, सहायक आयुक्त उद्योग, गौतमबुद्ध नगर, टेक्सटाईल विभाग की ओर से के.पी. शर्मा, संयुक्त आयुक्त एवं टूरिज्म विभाग की ओर वृन्दा दीक्षित द्वारा अपने-अपने विभागो से संबंधित नीतियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
समारोह के अन्त में अनिल कुमार, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने समारोह में उपस्थित मंत्री, अधिकारियों एवं निवेशकों को धन्यवाद करते हुए समारोह का समापन किया।।