टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (31 जनवरी 2023): भारत सरकार द्वारा बजट 2023-24 पेश किए जाने से ठीक पहले “कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स” द्वारा सरकार को एक मांगपत्र भेजा गया है।सुशील कुमार जैन अध्यक्ष “सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन”, नोएडा एवं संयोजक “कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स, दिल्ली एनसीआर” ने कहा कि भारत सरकार के आगामी बजट 2023-24 से व्यापारियों को बहुत उम्मीदें हैं,और इस विषय पर एक मांग पत्र भेजा है। जैसा कि आज पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण से भी भारत की विकास दर जीडीपी के ७% के पास रहने की उम्मीद है, इसलिए इसबार बजट में छोटे व्यापारियों को एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को अधिक लाभ एवं आयकर मे छूट की उम्मीद है ।
• जीएसटी कर प्रणाली की नए सिरे से पूर्ण समीक्षा।
• आयकर की कर दरों में कमी करने की घोषणा।
• रिटेल व्यापार पर लागू सभी कानूनों और नियमों की पूर्ण समीक्षा।
• एक राष्ट्र -एक कर की तर्ज़ पर एक राष्ट्र-एक लाइसेंस नीति।
• व्यापारियों के लिए प्रभावी पेंशन योजना।
• उत्तर प्रदेश राज्य की तर्ज़ पर व्यापारियों के लिए बीमा योजना।
• छोटे व्यवसायों के लिए अलग क्रेडिट रेटिंग मानदंड।
• बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा व्यापारियों को आसानी से ऋण देना।
• नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनीज एवं माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन द्वारा व्यापारियों को कर्ज दिलाने के लिए सक्षम बनाना।
• व्यापारियों में आपसी भुगतान तथा आयकर अधिनियम की धारा 138 के तहत चेक बाउंस जैसे विवादों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन।
• स्पेशल इकनोमिक जोन की तर्ज़ पर गाँवों के निकट स्पेशल ट्रेड जोन के निर्माण की घोषणा।
• आंतरिक और विदेशी व्यापार दोनों को बढ़ावा देने के लिए देश और दुनिया में व्यापार मेलों और भारतीय उत्पादों की प्रदर्शनियों के आयोजन।
• व्यापारिक समुदाय के बीच डिजिटल भुगतान को अपनाने और प्रोत्साहित करने के लिए अलग अलग किस्म के इंसेंटिव की घोषणा।
• उपभोक्ता क़ानून के अंतर्गत ई-कॉमर्स नियमों को तुरंत लागू करना।
• ई-कॉमर्स नीति की तुरंत घोषणा।
• ई-कॉमर्स के लिए एक रेगुलेटरी अथॉरिटी के गठन की घोषणा।
• रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति की घोषणा।
• केंद्र और राज्य दोनों में आंतरिक व्यापार के लिए एक अलग मंत्रालय की घोषणा हो।
सुशील कुमार जैन ने कहा कि उपरोक्त माँग पत्र को ध्यान में रखने की संभावना है ।।