टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (17/02/2023): गुरुवार, 16 फरवरी को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने प्रतिबन्धित इलेक्ट्रोनिक सिगरेट विक्रय करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 06 आरोपियों प्रवीन गौड़ निवासी हिमालयन इन्कलेव खोड़ा जिला गाजियाबाद, आकाश निवासी हिमालयन इन्कलेव खोड़ा जिला गाजियाबाद, नितिन गुप्ता निवासी खोड़ा कॉलोनी जिला गौतमबुद्धनगर, आर्यन देव निवासी विजयनगर जिला गाजियाबाद, उमेश मूल पता ग्राम बेनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार वर्तमान निवासी जनता फ्लैट, सेक्टर-122 नोएडा और बीरू मूल पता रंजीत गंज जिला रोहतास, बिहार वर्तमान निवासी सदरपुर कॉलोनी, सेक्टर-45, नोएडा को घटनास्थल बन्द पड़े रिलायन्स पैट्रोल पम्म के पास सेक्टर-63 से थाना सेक्टर-63 पर लाकर, इलेक्ट्रोनिक सिगरेट का निषेद (उत्पादन, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण और भण्डारण, विज्ञापन) अधि0 2019 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
आरोपियों के कब्जे से 405 प्रतिबन्धित इलेक्ट्रोनिक सिगरेट (अनुमानित बाजार कीमत करीब 15 लाख रूपये) इलेक्ट्रोनिक सिगरेट का निषेद(उत्पादन, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण और भण्डारण, विज्ञापन) अधि0 2019 बरामद की गई है।
घटना क्रमः
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये इलेक्ट्रोनिक सिगरेट जो मार्केट में प्रतिबन्धित है, यह हमे 300 से 400 रूपये की मिल जाती है और हम इस सिगरेट को 3500 से 4000 रूपये के बीच कॉलेज में पढ़ने वाले नई उम्र के लड़के व लड़कियों को बेच देते है जिससे हमे काफी मुनाफा होता है। यह सिगरेट व्यक्तियों की सेहत के लिये काफी खतरनाक है यह हम जानते है जिससे जान-माल की भी हानि हो सकती है इसलिये सरकार द्वारा इस सिगरेट पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। लेकिन हम लोगों को एक सिगरेट पर 3000 से 3500 रूपये तक मुनाफा हो जाता है। इसलिये हम लोग लालच में आ गये थे आरोपियों द्वारा अधिक पैसे कमाने के लालच में समाज के नयी उम्र के लड़के व लड़कियों को उपरोक्त इलेक्ट्रोनिक सिगरेट अपने मन चाहे दामो पर बेचकर उनके इस नशे का आदी बनाया जा रहा है जिससे स्पष्ट है कि आरोपियों द्वारा उपरोक्त जघन्य अपराध समाज के विरूद्ध किया जा रहा है।