टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18/02/2023): थाना फेस 1 पुलिस ने 16 फरवरी को ए 27 सेक्टर 16 से चाइनीज एप के माध्यम से लोन लेने वाले व्यक्तियों को गन्दे विडियो भेजकर डरा धमकाकर अपने खातों में पैसा डलवाने वाले/नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 03 आरोपी राजीव पाल नि0 नंगला बरी थाना गंजडुण्डवारा जिला कासगंज हाल पता सै0 49 बरौला गौतमबुद्धनगर, मनीष कुमार पुत्र रामाधार ठाकुर नि0 ग्राम- गहेलू जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता सै0 49 बरौला गौतमबुद्धनगर और सूरज श्रीवास्तव नि0 रामपार्क एक्सटेंशन जी ब्लॉक लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 1 पर मु0अ0सं0 94/23 धारा 420/384 भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।
अपराध करने का तरीका-
पकड़े गये तीनो आरोपी चाईनीज लोन ऐप, CASH WALLET APP, DUEL CASH APP व अन्य ऐप के माध्यम से जो व्यक्ति लोन लेते थे। उन व्यक्तियों को यह तीनो लोग फोन करते थे तथा जल्दी लोन चुकाने के लिये बोलते थे साथ ही डराने, धमकाने के लिये उनके व्हाट्सऐप ग्रुप पर गन्दे विडियो भेजते थे तथा कहते थे कि अगर आपने लोन जल्दी चुकता नहीं किया तो यह गन्दे विडियो एडिट कर आपके जितने भी कान्टेक्ट लिस्ट में नाम हैं उनको भेज देंगे।
आरोपी मिलकर लगभग 02 वर्ष से यही काम कर रहे हैं। अभियुक्त पहले नौकरी के नाम पर लोगो को ठगते थे अब तक लगभग 1000 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं तथा करोडो रुपये कमा चुके है।