टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (24 फरवरी 2023): नोएडा के चर्चित समाजसेवी ब्रिगेडियर अशोक हक चेयरमैन एवं नारीशक्ति की प्रतीक अनिता अरोड़ा वाइस चेयरमैन के तौर पर अपनी प्रबंधन समिति के साथ अरुण विहार आरडब्ल्यूए (सेक्टर 28, 29, 37) का कार्यभार 01 फरवरी 2023 को संभाल लिया। प्रबंधन समिति के 8 में से 4 महिला सदस्य हैं।
कार्यकाल का शुभारंभ करते हुए चेयरमैन अशोक हक ने “नोएडा अथॉरिटी आपके द्वार” के तर्ज पर सेवा प्रदान करने का निश्चय किया है। इसी क्रम में आरडब्ल्यूए के मेंटेनेंस सेल की सेवाओं में सुधार, शिकायत पेटी की स्थापना, सप्ताह में एक दिन जनसुनवाई, पारस्परिक संवाद के लिए व्हाट्सएप ग्रुप, आरडब्ल्यूए ऐप एवं वेबसाइट का नवीनीकरण और हेल्थ, वर्क सर्कल, हार्टिकल्चर, बिजली और पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुपों का पुनर्गठन और वरिष्ठ नागरिकों एवं एकल महिलाओं की सुविधा हेतु सद्भावना सेल को सुव्यवस्थित करने की कार्यवाई की गई।
इस दौरान आरडब्ल्यूए के कार्यालय में नोएडा अथॉरिटी के कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। उक्त बैठक में आर.पी.सिंह, डीजीएम (जल एवं सीवर), राजेश कुमार, डीजीएम ( ई एंड एम), विजय रावल, सीनियर मैनेजर ( वर्क्स एंड हेल्थ) और आनंद मोहन, निदेशक ( हार्टिकल्चर) सहित सभी विभागों के सुपरवाइजर स्तर के कर्मचारी शामिल हुए और निम्न बिंदुओ को लेकर आश्वासन दिया गया।
• पानी के पाइपों की सफाई (फलशिंग) हर 15 दिन मे की जाएगी।
• पानी का टीडीएस लेवल 650 से 750 रखा जाएगा।
• बिजली के जंग लगे पुराने खंबों के बदलने हेतु सर्वे व कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।
• खुली नालियों और बोंडिरी वालस की मरम्मत।
• स्पीड ब्रेकर की पेंटिंग
• ईको पार्क मे टायलेट की व्यवस्था
•बौटेनिकल गार्डन मैर्टो स्टेशन की लिफ्ट की मरम्मत
• गंदे नाले के कार्य पर विशेष नज़र
• मोटर मार्किट के फ ओ बी पर कार्यवाई
• पेड़ों की छंटाई हेतु दो मशीनों की व्यवस्था
• अरुण विहार मे नोयडा के सभी पार्को का बेहतर रखरखाव
अरुण विहार आरडब्ल्यूए के सौजन्य से, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” का आयोजन बड़ी धूमधाम से, आगामी 6 मार्च सांंय 6:30 बजे अरुण विहार कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 37 में किया जाएगा।।