नोएडा में सिंगापूर की तर्ज पर होगा पार्कि ंग सिस्टम

नोएडावासियो को मिल सकता है बड़ा तोहफा आपको बता दे की अब नोएडा शहर मे जल्द ही जाम से मुक्ति मिलने वाली है। अब लोगो सड़क पर गाड़ी करने की मज़बूरी नहीं होगी। सिंगापुर की तर्ज पर पार्किंग वयस्था होगी। हाईकोर्ट ने नोएडा जाम से निजात पाने लिए एक अपील पर ये आदेश दिया है. कि नोएडा में सिंगापुर की तर्ज पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सर्वे किया जाएगा। हाईकोर्ट ने नोएडा के सीईओ को सिंगापुर की पार्किंग का अध्ययन करा कर हर सेक्टर में पार्किंग की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। प्राधिकरण के एसीईओ शिशिर सिंह ने बताया कि हर सेक्टर में कितने घर हैं, कितने परिवार रह रहे हैं और इनके पास कुल कितने वाहन हैं, यह जानने के लिए सर्वे कराया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि पार्किंग के लिए सेक्टरों में वैकल्पिक व्यवस्था क्या की जा सकती है। डीसीओ सौम्य श्रीवास्तव के अनुसार सभी परियोजना अभियंताओं को अपने क्षेत्र में सर्वे करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सिंगापुर में पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है। कार्ड से प्रवेश और निकास। इस तरह की पार्किंग में केवल उतने ही वाहन प्रवेश पा सकते हैं जितने के लिए स्थान होता है। कैमरे और कंप्यूटर की मदद से पार्किंग की व्यवस्था की जाती है।इस साल 4400 कारों की बहुमंजिला पार्किंग होगी शुरू शहर में पांच जगहों पर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। फिलहाल तीनों पार्किंग मानव संचालित होंगी।