टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (03 मार्च 2023): भारत में बनी कफ सिरप पीने से उज़्बेकिस्तान में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में फेस -3 कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ऑपरेशन हेड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कंपनी के मालिक और मालकिन अभी भी फरार हैं, उनकी तालाश जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर आशीष ने थाना फेस -3 में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सेक्टर 67 स्थित एक दवा कंपनी में बनने वाला कफ सिरप मानकों पर खरा नहीं उतरा। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर जया जैन, सचिन जैन, ऑपरेशन हेड तुहिन भट्टाचार्य, मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट अतुल रावल और मूल सिंह आदि के खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल साल 2020 के दिसंबर माह में उक्त कंपनी द्वारा बनाई गई सिरप पीने से उज़्बेकिस्तान के 18 बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद सख्ती से कारवाई की गई और दवा बनाने वाली कंपनी मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित कफ सिरप ‘डॉक-1मैक्स’ लगभग 18 बच्चों के मौत का जिम्मेदार पाया गया।।