टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (12/03/2023): नोएडा शहर की सबसे पुरानी गौशाला श्रीजी गौ सदन के अध्यक्ष टी एन चौरासिया व महासचिव सीए विकास अग्रवाल को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष टी. एन. चौरसिया ने कहा कि मुझे अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया है जिसका मैं पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पालन करूंगा वैसे यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे गौ सेवा का अवसर मिला है। यह गौशाला शहर की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी है, यहां 2000 से ज़्यादा गौ वंश की सेवा होती है और इस गौशाला से नोएडा शहर के सम्मानित गौ सेवक ज़ूड कर गौ माता की सेवा निष्काम भाव से करते है।
नवनियुक्त महासचिव विकास अग्रवाल ने कहा कि यह सिर्फ श्री जी गौ सदन नहीं है बल्कि एक गौ माता का वृद्ध आश्रम भी है, लोग ज़िंदगी भर गौ माता का दूध का सेवन करते है और वृद्ध होने पर उन्हें आवारा छोड़ देते है। उन गौ वंश के लिए यह वृद्ध आश्रम जैसा ही है। जहां हम इनकी सेवा करते है। श्रीजी गौ सदन में मासिक हवन का आयोजन किया जाता है जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित होते हैं। हवन उपरांत भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहती है। इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, टीएन गोविल, महेश गुप्ता,एन के अग्रँवाल,एम.के. अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि संजय वाली, सुशील भारद्वाज , एस सी गोयल, परवीन बंसल ,मनोजमित्तल,मधुसूदन दादू, प्रतापमेहता ,अनिलभूषण,पंकज जिंदल,अतुल मित्तल,नवीन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।