टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (16 मार्च 2023): दिनांक 16 मार्च 2023 को परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश सी.बी सिंह की अध्यक्षता में मेरठ परिक्षेत्र के परिवहन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक नोएडा सेक्टर 39 स्थित विद्युत विभाग के मीटिंग हॉल में हुई। बैठक में परिवहन आयुक्त ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक सत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बता दें कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब महज 15 दिन बचे हैं, इस बाबत परिवहन आयुक्त ने निम्नलिखित निर्देश दिए हैं।
• बकाए के वाहनों ओवरलोडिंग पर कड़ी कारवाई की जाए।
• बकाए में निरुद्ध वाहनों की नीलामी कराई जाए।
• अनाधिकृत संचालन पर रोक लगाया जाए।
• जिलाधिकारी को प्रेषित वसूली प्रमाण पत्र (आरसी) को तहसीलों से संपर्क कर अधिकाधिक वसूली की जाए।
• सड़कों पर सजग वाहन जांच की जाए ताकि सड़क दुर्घटना कम हो और रोड सेफ्टी को बढ़ावा दिया जाए।
इस बाबत टेन न्यूज से बातचीत करते हुए Noida के ARTO प्रशासन डॉ सियाराम वर्मा ने कहा कि ” वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब महज 15 दिन बचे हैं, इसलिए बैठक में ओवरलोडिंग वाहनों पर रोक लगाने, सजग वाहन जांच करने, बकाए की अधिकाधिक वसूली आदि के मुद्दों पर निर्देश दिए गए हैं।”
उक्त बैठक में मेरठ परिक्षेत्र के परिवहन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।।