नोएडा में शुरू हुई जियो मैपिंग, प्रत्येक भवन का होगा एक यूनिक आईडी नंबर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15 अप्रैल 2023): नोएडा में लंबे समय से चल रहे डिजिटल एड्रेस कोड को अब जमीन पर लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डाक विभाग ने नोएडा और तेलंगाना के कोंडापुर में भवनों को जियो मैपिंग का काम शुरू किया है।

क्या है डिजिटल जियो मैपिंग

डिजिटल जियो मैपिंग के तहत अब इंटरनेट पर भवनों को प्रमाणित या भवनों का ई-प्रमाणीकरण हो रहा है। इस कार्य के लिए नोएडा में सेक्टर-14 व सेक्टर-63 का चयन किया गया है।

बता दें कि डाक विभाग प्रत्येक भवन की भौतिक स्थिति को फ्लोर संख्या के साथ गूगल मैप पर अपडेट कर रहा है। इस आधार पर प्रत्येक भवन का एक यूनिक नंबर होगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में किसी भी डाक सेवा के लिए गूगल पर पिनकोड सहित मकान का पूरा पता डालना पड़ता है तब जाकर गूगल मैप के सहारे आप वहां पहुंच सकते हैं। लेकिन डिजिटल एड्रेस कोड लागू हो जाने के बाद ये समस्याएं खत्म हो जाएगी और क्षेत्र को बस्ती में बांट दिया जाएगा, जिसके बाद कोड के सहारे वहां पहुंचना आसान होगा।

नोएडा के प्रवर डाक अधीक्षक बीके सिंह ने बताया है कि सेक्टर- 14ए व सेक्टर-63 में जियो मैपिंग के निर्देश मिले हैं। उसपर काम चल रहा है।।