सेक्टर 18 नोएडा कल्याण ज्वेलर्स के सामने से किसी अज्ञात लड़की का अज्ञात लोगों द्वारा लड़की का मुंह बंद करके गाड़ी में बिठा कर अपहरण कर लिया है बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि भरी मार्केट में दिनदहाड़े सबके सामने इस तरह की घटना होती है पुलिस मौके पर है किंतु कैसी भी जानकारी अभी तक नहीं लग पा रही है जैसा कि लोगों ने बताया की गाड़ी में चार लोग थे और गाड़ी सफेद रंग की थी शायद स्विफ्ट डिजायर बताए जा रही है मैंने वहां जाकर लोगों से पूछना चाहा कोई बहुत खास जानकारी नहीं लगी किंतु लोग बता रहे थे कि कल्याण ज्वेलर्स के अंदर से लड़की बाहर निकली थी और जैसे ही बाहर निकली तुरंत ही लड़कों ने से खींचकर उसके मुंह पर हाथ रख कर गाड़ी में डाल लिया और लेकर फरार हो गए कुछ लोगों का यह भी कहना था कि शायद थोड़ी देर पहले एक लड़की के साथ कुछ लोग मार पिटाई भी कर रहे थे किंतु यह जरूरी नहीं है यह दोनों घटना एक हो किंतु घटनास्थल एक होने से शायद एक हो सकती है इस तरह से नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद होने की ओर है इस घटना को पुलिस एवं प्रशासन को मजबूती से लेकर छानबीन करनी चाहिए जल्दी से जल्दी घटना का खुलासा होना बहुत जरूरी है अन्यथा माहौल और बिगड़ सकते हैं
साथ ही यह भी जानकारी देनी है कि इस घटनास्थल के मुश्किल से 50 मीटर पर शराब की दुकान है जिस पर कि खुलेआम लोग शराब पीते रहते हैं शराब की दुकान की वजह से अपराधियों का आना-जाना बना रहता है आए दिन कोई न कोई घटना शराब की दुकान के बाहर होती रहती है हमारा यह मानना है कि इस दुकान को मेन मार्केट के अंदर रहता है कहीं साइड हुई जगह पर होना चाहिए और लोगों में सुरक्षा का माहौल बना रहे का माहौल ना हो ऐसी पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए घटनास्थल से मुश्किल से 20 मीटर पर पुलिस चौकी है और घटनास्थल के मुश्किल से 30 मीटर पर पुलिस की क्यूआरटी वैन खड़ी होती है जिस पर जिस के बाहर पुलिस वाले कुर्सी डाले बैठे रहते हैं हम कई बार कह चुके हैं इन पुलिस वालों को चौराहों पर और मार्केट के प्रवेश द्वारों पर होना चाहिए जिससे कि अपराधी घटना करके एक साथ बाहर ना जा सके जैसा कि हम जानते हैं कि किस तरह से लोग घटना को अंजाम देने के बाद आराम से चले जाते हैं कल को कोई अगर बड़ी घटना हुई तो शहर की बदनामी होगी साथ ही इस तरह की पार्स मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए जैसा की कल की आंधी से पुलिस कंट्रोल रूम में लगे CCTV कैमरे के कंट्रोल रूम डैमेज हो गए थे अतः उस डैमेज कंट्रोल रूम का भी तुरंत सही करते हुए उसे वापिस कार्यशील करना चाहिए हर चौराहे पर पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए जितने भी पार्किंग वाले हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए!