टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (30/04/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आज रविवार को 100वां संस्करण का प्रसारण हुआ। इस कार्यक्रम को विशेष पहचान देने के लिए आज नोएडा के इंडोर स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि जब इस कार्यक्रम का 2014 में शुरूआत किया गया था तो लोगों ने प्रश्न पूछा था कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है। उस उद्देश्य को सोचते हुए आज महसूस हो रहा है कि जो शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से निकले थे आज वो एक आंदोलन बन गए।
उन्होंने कहा कि आज देश में महिलाओं और पुरुषों का सेक्स अनुपात बेहतर हुआ है। सफाई और स्वच्छता को एक आंदोलन बना दिया। उन्होंने आगे कहा कि बहुत कुछ किया है और बहुत कुछ करना अभी बाकी है। वन रैंक वन पेंशन की जो समस्या सालों से जूझ रही थी आज उसका समाधान किया गया है।
उन्होंने आखिर में सभी का धन्यवाद करते हुए “हमारे शहर नरेंद्र मोदी, हमारी पहचान नरेंद्र मोदी, हमारे अभिमान नरेंद्र मोदी” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए।