टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06 मई 2023): जनपद गौतमबुद्ध नगर के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में नगर निकाय चुनाव 2023 के मद्देनजर पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान के दिन पोलिंग पार्टियों के कार्यों को लेकर एवं पीठासीन अधिकारियों के कार्यों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में नोडल अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण शैलेंद्र भाटिया ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण में बताया कि 10 मई को सभी पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। मिहिरभोज इंटर कॉलेज, दादरी के से मतदान सामग्री नगर पंचायत बिलासपुर और दनकौर की पोलिंग पार्टियां, आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर से नगर पंचायत जंहागीरपुर और जेवर की पोलिंग पार्टियां और जनता इंटर कॉलेज जेवर से प्रातः 8 बजे से रवाना होगी।
मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर 6 बजे सायं तक चलेगा तथा दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों हेतु प्राथमिकता के निर्देश दिए गए हैं । प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा विभिन्न प्रकार की मतदान सामग्रियों को प्राप्त करने और मतदान बाद उन्हें विभिन्न प्रकार के सांविधिक और असांविधिक लिफ़ाफ़ों में रखने का तरीक़ा समझाया गया। मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति के प्रारूप ,जिसे उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित होता है को भली भांति देखकर नियुक्ति करने का नियम बताया। मतदाता को 18 प्रकार के फोटो युक्त पहचान पत्र में से किसी एक के होने पर मतदान हेतु अनुमति देने के बारे में अवगत कराया गया। पीठासीन अधिकारी की हैंडबुक को गंभीरता से पढ़ने का भी आग्रह किया।
प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी ज़िलापंचायत अधिकारी , ज़िला विद्यालय निरीक्षक आदि अधिकारी उपस्तिथ रहे ।।