टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (09/05/2023): कल यानि सोमवार से ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर डिफॉल्ट बिल्डर सुपरटेक के मालिक की गिरफ्तारी होने से जुड़ी तमाम खबरें सामने आ रही थी। लेकिन ये गिरफ्तारी की खबर गलत निकली है। बता दें कि बीते 7 मई को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर जिले के डिफ़ाल्ट बिल्डरों से बकाया वसूलने को चेतावनी दी थी। अगर डिफ़ाल्ट बिल्डरों ने जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
सुपरटेक के मालिक की गिरफ्तारी की ख़बर गलत
सुपरटेक ग्रुप के मालिक और चेयरमैन आर.के.अरोड़ा के खिलाफ यूपी रेरा ने एक आरसी जारी किया है और आरसी में सुपरटेक के मालिक पर लगभग 33.56 करोड़ रूपये बकाया है। लेकिन आरसी जारी करने के बाद भी सुपरटेक बिल्डर ने बकाया जमा नहीं किया। जिसके बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सुपरटेक डिफ़ाल्ट बिल्डर के खिलाफ आदेश जारी की। फिर दादरी तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ मिलकर सोमवार 8 मई को सुपरटेक बिल्डर को पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ के बाद सुपरटेक बिल्डर द्वारा जल्द ही बकाया जमा करने की वादे किए जाने के बाद छोड़ दिया। वहीं जिला प्रशासन ने सुपरटेक बिल्डर आरके अरोड़ा को जल्द भुगतान की चेतावनी देकर जाने दिया। इस प्रकार सुपरटेक के मालिक आर.के.अरोड़ा की गिरफ्तारी की ख़बर गलत निकली है।