टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (14/05/2023): थाना फेस 1 पुलिस ने आज रविवार, 14 मई को इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कूटरचित फर्जी आधार कार्ड तैयार कर फर्जी तरीके से जमानत लेने के लिए प्रस्तुत करने वाले 02 आरोपी बलजीत चौहान निवासी ग्राम सदरपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 36 वर्ष और वकील निवासी सदरपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष को सेक्टर-16 मैट्रो स्टेशन के नीचे नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
अपराध करने का तरीका-
पुलिस ने बताया कि आरोपी वकील अहमद की निशा फोटो स्टूडियो की दुकान सदरपुर सेक्टर-45 नोएडा में है। आरोपी फोटो स्टूडियो की आड़ में कूट रचना कर फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कर देता है। आरोपी 12 मई को न्यायालय मे आरोपी विशाल उर्फ धौला निवासी ग्रम सदरपुर थाना सेक्टर-39 नोएडा अपने बंध पत्र भराने के लिए आया था। जिसके साथ बतौर जमानती बलजीत पुत्र रामवीर सिंह चौहान निवासी सेक्टर-45 सदरपुर थाना सेक्टर-39 नोएडा आया। जिसने कूटरचित फर्जी आधार कार्ड नं0 XXXX XXXX 0959 जिस पर नाम विजय कुमार सिंह निवासी म0नं0 870 FIRST FLOOR SECTOR 14 JIVE AYURVEDIC CENTER 14 GURGAON HARYANA पर अपना फर्जी फोटो चस्पा कर छाया प्रति न्यायालय मे प्रस्तुत की जिसकी गहनता से जाँच करने पर कूटरचित व फर्जी होना पाया गया है।
जिसके बारे मे पूछने पर बलजीत ने बताया आधार कार्ड एडिट करके उसके मित्र वकील पुत्र नन्हे खां निवासी मानिक मऊ चौराहा रायबरेली मो0न0 9871094998 हालपता सदरपुर कालोनी सेक्टर 45 थाना सै0 39 नोएडा ने बनाया है। आरोपी बलजीत ने विजय कुमार सिंह के आधार कार्ड पर आरोपी वकील अहमद से अपना फोटो कूटरचना कर फर्जी तरीके से लगवाया था।