नवरत्न फाउंडेशनस द्वारा नवरत्न वार्षिक पुरस्कार समारोह ‘समर्पण’ का भव्य आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15/05/2023): 14 मई, रविवार को नवरत्न फाउंडेशनस द्वारा नवरत्न वार्षिक पुरस्कार समारोह ‘समर्पण’ का आयोजन नोएडा के इंदिरा गांधी कला केन्द्र में धूमधाम से हुआ।कार्यक्रम का संचालन नवरत्न फाउंडेशनस के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और अनिता भालवर ने अपने अनोखे अंदाज़ किया, संस्था जुड़े कलाकारों ने नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति भी दी।

नवरत्न फाउंडेशनस के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि नवरत्न फाउंडेशन को 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इन 21 सालों की यात्रा इतनी आसान नहीं थी। लेकिन नवरत्न फाउंडेशन की समस्त टीम ने एकजुट होकर समर्पण भाव से सामाज के उत्थान और कल्याण के निरंतर कार्य करते रहने से आज नवरत्न फाउंडेशन को बड़ा वृक्ष बन चुका है। जो समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से लेकर सामाज के उत्थान और कल्याण में सेवा करने वाले को अपनी छाया प्रदान कर रहा है‌। साथ ही नवरत्न फाउंडेशन के नए रत्नों की भी खोज कर उनकी प्रतिभा को निखार में सहयोग करता है।

आगे उन्होंने कहा कि नवरत्न फाउंडेशन अपने वार्षिक उत्सव पर हर वर्ष वार्षिक पुरस्कार समारोह “समर्पण”का आयोजन करता है। जिसमें समाज के उत्थान और कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने वाली समाजिक संस्था और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है। और साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया जाता है। नवरत्न फाउंडेशन के 21वें स्थापना दिवस पर नवरत्न वार्षिक पुरस्कार समारोह “समर्पण” हुआ। जिसमें नवरत्न पुरस्कार तीन लोगों को, नवरत्न विशेष समाज कल्याण पुरस्कार, नवरत्न सुपर कॅरोना अवार्ड, चित्रांश ओम प्रकाश कामठान शिक्षा पुरस्कार, रत्न-ए-हिन्द सम्मान, राजकुमारी चंद्रा रिख स्मृति राज सेवक पुरस्कार,
श्रीमती सोनिया कोहली स्मृति सामाजिक सहयोग विशेष पुरस्कार, श्री कुंवर स्वरुप भटनागर स्मृति शिक्षा पुरस्कार, नवरत्न दया-रानी नारी सशक्तिकरण पुरस्कार, श्री आकाश सक्सेना स्मृति यंग अचिवेर्स अवार्ड, नवरत्न श्री जे. बी. जयरथ स्मृति पुरस्कार, श्री ऍफ़. बी. निगम स्मृति पुरस्कार इसमे से एक अवार्ड रु.21000 रुपये का कैश व रु.11000 कैश के कई सारे अवार्ड्स दिए गए। समर्पण नवरत्न फ़ाउंडेशंस वार्षिक सम्मान समारोह

नवरत्न फ़ाउंडेशंस के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव सात्विक दान के प्रवक्ता है : श्री एन पी सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष , भारतीय शिक्षा बोर्ड एवं पूर्व आय ए एस अधिकारी, आगे आप ने राजस और तामसी दान दाताओं की बारे में दर्शकों की अवगत कराया ।

कार्यक्रम में इंदू प्रकाश सिंह नोएडा प्राधिकरण ओएसडी; गजानन माली फाउंडर टेन न्यूज नेटवर्क; डॉ भूषण, राजेश्वरी त्यागराजन , आदित्य घिल्डियाल सहित कई गणमान्य लोग एवं नवरत्न फाउंडेशन की समस्त टीम उपस्थित रही।।