टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा ( 27 मई, 2023): उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की व्यवस्थाओं पर समुचित ध्यान रखने के लिए नगर निगम को कई अहम निर्देश दिए है। उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में निराश्रित एवं आवारा पशुओं को भी काफी दिक्कत होती है। कई बार प्लास्टिक संबंधी चीजों का नालियों में प्रवाह होने से प्रवाह बाधित हो जाता है।
इस बाबत सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि “बरसात से पहले नाली में नालियों की साफ-सफाई तथा डिसिल्टिंग के कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। शहरों में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध का कड़ाई से पालन किया जाए। नगर निगम आवारा कुत्तों एवं निराश्रित गोवंश की देखभाल एवं रखरखाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।”
आम लोगों ने क्या कहा
इस मामले में आम लोगों का कहना है कि आदेश तो अति उत्तम है लेकिन इसका पालन होना आवश्यक है। कई लोग सोशल मीडिया पर अपने घर के आस-पास की फोटो साझा कर रहे हैं। और कह रहे हैं कि इस तरह की समस्याओं से कई प्रकार की बीमारी पैदा होती है।।