टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (07 जून 2023): गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने रजिस्ट्री नहीं कराने वाले बिल्डरों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। 126 बिल्डरों को नोटिस जारीकिया गया है, जिसमें एक महीने का समय जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है। ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट और कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी होने के बावजूद भी बिल्डर फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं करवा रहे हैं। यह मामला नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से संबंधित है कई खरीदार बिना रजिस्ट्री के ही फ्लैट में रह रहे हैं। इस बात की जिला प्रशासन के पास शिकायतें आई और साथ ही प्रशासन को राजस्व में भी नुकसान हो रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों प्राधिकरण से ओसी और सीसी मिलने वाले प्रोजेक्ट की नवीनतम सूची ली गई है। इनमें 71 प्रोजेक्ट नोएडा और 52 प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा और 3 प्रोजेक्ट यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के हैं। बताया जा रहा है कि 126 प्रोजेक्टों में 32882 फ्लैट ऐसे हैं जिन्हें ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट और कंपलीशन सर्टिफिकेट भी जारी हो चुके हैं। फिलहाल जिला प्रशासन इसकी कार्यवाही में जुट चुका है। यदि वे अब भी रजिस्ट्री नहीं कराते हैं तो बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।।