ग्रेटर नोएडा -नोएडा – नोएडा और आसपास के इलाको में पिछले कुछ दिनों से सूरज लगातार आसमान से आग के गोले बरसा रहा है, सोमवार को भी सूरज की किरणों ने जमकर आग बरसाई। इससे भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ा, तेज गर्मी के कारण दिन भर शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. और लोगो से निकलना भी दुर्भर हो रहा है गर्मी का असर इतना ज्यादा था कि रात आठ बजे तक भी चलने वाली हवाएं आग की भट्ठियों से निकलती हुईं प्रतीत हो रही थीं।
मौसम विभाग के अनुसार गर्मी और उमस का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। सोमवार का अधिकतम व न्यूनतम तापमान (43 व 27 डिग्री) रविवार के मुकाबले (44 व 30) से कम होने के बावजूद कल का दिन ज्यादा गर्म रहा। तेज उमस से लोगों का बुरा
हाल था। थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर लोगों के गले सूखते जा रहे थे। मंगलवार का अधिकतम व न्यूनतम तापमान 43 व 28 डिग्री सेल्यिस रहने की संभावना है। उमस और भी ज्यादा तेज हो सकती है। और लोगो को यही सलहा दी है की हो सके तो भीषण गर्मी से बचने की कोशिश करे और घर से कम ही निकले तेज गर्मी से जो भी बचाव हो करे , और गर्मी से बचने के लिए पानी और जूस लस्सी, छाछ, दही, नारियल पानी, खीरा-ककड़ी, आम का पना, प्याज जायदा खाए पिए, सर पर टोपी ,गमछा ,छाता का प्रयोग करे ,