टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (19 जून 2023): FIIT JEE नोएडा के छात्र हर्षित कांसल जिन्होंने IIT में AIR 16 हासिल किया है । टेन न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि पेपर पिछली बार की तुलना में आसान था और गणित थोड़ा कठिन था बाकी फिजिक्स केमिस्ट्री आसान था। FIIT JEE के बारे में बताया कि ये काफी सपोर्टिव रहा है , इसके मॉड्यूल और पैकेजेस काफ़ी अच्छे हैं।
इसकी ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज से भी काफी मदद मिली और पैरेंट्स भी काफी सपोर्ट किए हैं। सोशल मीडिया के उपयोग पर हर्षित ने बताया की ये बच्चों पर डिपेंड करता है की वो किस प्रकार से उसका इस्तेमाल करते हैं। मुझे मेरे पेरेंट्स ही मोटिवेट कर देते हैं तो किसी वीडियो की जरूरत नही पड़ी।
हर्षित के शिक्षक ने बताया की मैंने इससे पूछा की आपने ये सेंटर क्यों चुना? तो हर्षित ने कहा था कि मेरा घर इस सेंटर से नजदीक है और इससे मेरा समय बचेगा और मैं ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर दे सकूंगा। हमने हर तरह के टेस्ट सीरीज करवाए ,उसके बाद एनालाइज किया। FIIT JEE टेस्ट मैटेरियल अपने आप में एक कंप्लीट टेस्ट मैटेरियल है। इन्हे एक अच्छा ग्रुप मिला था साथ ही अच्छे शिक्षक भी मिले थे। हर्षित की मां ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं की मेरे बेटे ने काफ़ी मेहनत कर तैयारी किया और ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल किया है । यहां के शिक्षकों ने भी काफी मदद किया है । मैंने घर में भी पढ़ाई का काफी अच्छा माहौल बना रखा है , मेरा बेटा फोन , टीवी, सोशल मीडिया से हमेशा दूर ही रहा है । बच्चों का जिस वक्त कंसंट्रेशन ज्यादा हो वही समय अच्छा होता है।
हर्षित के पिता ने बताया की FIIT JEE का मैटेरियल काफी संक्षिप्त ढंग से था, उसे ही इसने अच्छे से पढ़ा पूरा किया। FIIT JEE मैटेरियल के आलावा क्वेश्चन बैंक और पेपर देते रहते थे । मैने ज्यादा देखा है की आजकल बच्चे रात में पढ़ना ज्यादा पसंद करते है ये उन पर निर्भर करता है।हर्षित की बहन ने बताया की मैं बहुत खुश हूं । ये रात के 2 बजे तक पढ़ता था और इसके दोस्तों का भी काफी अहम रोल रहा है ।
दोस्तों के बारे में हर्षित ने बताया की दोस्तों के साथ पढ़ाई करने में मजा भी आता है और डिस्कशन भी होता है। ये भी कहा की हर किसी का अपना अपना समय होता है वो अपने हिसाब से कभी भी पढ़ाई करें।।