सामूहिक विवाह में शामिल हुए सीएम, कहा-महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

टेन न्यूज़ नेटवर्क

गोरखपुर (23 जून 2023): यूपी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए समय-समय पर अनेकों कार्य किए जाते रहे हैं। इसी श्रंखला में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम चल रहा है। इसी कड़ी में जनपद गोरखपुर के अंतर्गत आयोजित व्यवहारिक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 2 लाख से अधिक बेटियों की शादी अब तक संपन्न हुई है मुख्यमंत्री ने विवाहित सभी नव दंपतियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह सरकार महिलाओं के ऊपर होने वाले किसी भी प्रकार के अत्याचार को सहन नहीं करेगी। उनके सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है। हम पूरा प्रयास करेंगे कि हमारे राज्य की सभी बेटियों की सुरक्षा और दहेज मुक्त शादी का कार्यक्रम हो। उन्होंने आगे कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दो लाख से अधिक बालिकाओं की शादी हुई है। समाज कल्याण योजना के अंतर्गत भी गरीब बालिकाओं की शादी की व्यवस्था भी की गई है।।