टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (24/06/2023): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला गौतमबुद्ध नगर में भी माफिया और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें माफियाओं को गिरफ्तार कर उसकी अवैध संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है।
जिला गौतमबुद्ध नगर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शनिवार, 24 जून को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य एवं उसके सगे भाई कुलवीर भाटी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत थाना जारचा पुलिस ने कुलवीर भाटी की 1.53 रूपये की संपत्ति को जब्त किया है।
बता दें कि कुलवीर भाटी कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य एवं उसका सगा सगे भाई है। कुलवीर भाटी निवासी ग्राम रिठौरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर का निवासी है। जो गैंग संख्या आई एस-298 का सक्रिय सदस्य है। कुलवीर भाटी पर करीब 2 दर्जन से अधिक लूट, हत्या, डकैती, रंगदारी के अभियोग दर्ज हैं। कुलवीर भाटी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गयी है। जिसके तहत कुलवीर भाटी की थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर की अचल संपत्ति ग्राम रिठौरी स्थित 250 वर्ग गज में दो मंजिला मकान कीमत करीब 01 करोड 52 लाख 50 हजार रूपये है, जिसको जब्त किया गया है।।