टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (02/07/2023): थाना सेक्टर 63 पुलिस ने आज रविवार, 02 जुलाई को बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एसजेएम तिराहे चौकी छिजारसी सै0 63 से आरोपी मौ0 नसीम पुत्र मौ0 मन्जूर, सफरोज पुत्र मौ0 रशीद और संजय कुमार पुत्र रामस्वार्थ को 01 कागज की फर्जी गड्डी जिसके ऊपर व नीचे 500-500 के नोट लगे है एक आर्टीफिसियल पीली धातू का गले का हार, व दो जोड़ी कुल चार कंगन पीली धातू के दो टाप्स पीली धातू व 01 तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 चाकू, ईको कार नम्बर डीएल 8 सी. ए.जे. 4225 सहित गिरफ्तार किया गया।
अपराध करने का तरीका-
पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि साहब हम आये दिन जगह बदल बदल कर सीधे साधे व भोले व्यक्तियो व महिलाओ को अपनी बातो में फसाकर धोखाधड़ी से असली नोटो की एक लाख की गड्डी बताकर तथा महिलाओ से उनके असली आभूषण को अपने साथ लिये नकली आभूषणो के साथ बदल कर ठगी करते है। हम 50 हजार रूपये लेकर नोट दुगना देना बताते है और इसी गड्डी को दिखा कर पैसे ले लेते है। राह चलती औरतो को बातो में फसाकर धोखे से उनके असली आभूषण को इन नकली आभूषणो से बदल देते है, हम काफी समय से यह धोखाधड़ी का कार्य कर रहे है। हम खाने पीने व मौज मस्ती के लिये आये दिन लोगो के साथ धोखाधड़ी करके ठगी करते रहते है। हम तीनो ने अब तक अनेको व्यक्ति व औरतो के साथ धोखाधड़ी कर ठगी की है जिसमें हम पहले भी जेल जा चुके है।