टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (13/07/2023): आज फोनरवा की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की वर्तमान कार्यकारिणी कमेटी का कार्यकाल अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह कार्यकारिणी 31-10-2023 तक अपना कार्य करती रहेगी ।
महासचिव के के जैन ने बताया की हम कार्यकारिणी का चुनाव जल्दी से जल्दी करवाना चाहते है। जैसे ही स्टे ऑडर खत्म होगा । हम शीघ्र ही कार्यकारिणी का चुनाव करायें जायेगें ।
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) का चुनाव दिनांक 1 अगस्त 2021 में हुआ था ।
इस संबंध में हम बताना चाहते हैं कि नवंबर 2020 में हुई आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था जिसके अनुसार लाइफ मेंबर की सदस्यता खत्म कर दी गई थी। इसके साथ साथ फाउंडर मेंबर को वोट देने तथा चुनाव लड़ने के अधिकार से भी वंचित कर दिया गया था।
हमारे फाउंडर मेंबर जोकि सीनियर सिटीजन व वरिष्ठ सदस्य है उनके द्वारा नोएडा शहर के विकाश में महत्वपूर्ण योगदान रहा है अतः उनके मान सम्मान के लिए दिनांक 26.04.2023 में हुई कार्यकारिणी कमेटी में यह निर्णय लिया गया कि फाउंडर मेंबर को उनको वोट डालने और चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाए जिसका एजेंडा आगामी आमसभा में पारित करने के लिए ले जाया जाएगा। इसके लिए श्री पी एस जैन द्वारा हाई कोर्ट से केस वापिस लिया जाएगा।
दिनांक 7 जुलाई 2023 को इलाहाबाद कोर्ट मे सुनवाई हुई है। अब अगली तारीख 7 अगस्त 2023 है। हमें पुरी उम्मीद है कि इस तारीख को निर्णय हमारे पक्ष में रहेगा।
इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , महासचिव के के जैन ,अशोक मिश्रा, राजीव गर्ग, जे पी उप्पल, विजय भाटी, गोविंद शर्मा, अशोक त्यागी ,उमाशंकर शर्मा, पवन यादव, भूषण शर्मा, प्रदीप मिश्रा , प्रदीप वोहरा , आर के उप्रेती , श्याम सिंह यादव , नन्द किशोर सोलंकी ,श्रीमति अंजना भागी, श्रीमति अनीता जोशी ,सुखबीर रामपाल भाटी , ए के सहगल , अशोक कुमार शर्मा , सुशील यादव, विनोद शर्मा, देवेंदर सिंह, लाटशब लोहिया , आर के सिंह , सुशील यादव , अशोक कुमार शर्मा, आदि सदस्य उपस्थित थे।