टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (27 जुलाई 2023): बीते एक महीने से नोएडा प्राधिकरण एवं बैंक ऑफ इंडिया के बीच एफडी प्रकरण मीडिया सुर्खियों में बना है। इस पूरे मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस भी मामले में एफआईआर दर्ज कर इसे सुलझाने का प्रयास कर रही है।
नोएडा प्राधिकरण में 200 करोड़ के FD के प्रकरण में प्रथम दृष्टया कई अनियमितताएं पाई गई है। इस क्रम में नोएडा प्राधिकरण के वित्त विभाग ने सेक्टर-62, नोएडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच का अनियमित पक्ष लिया। मामले में बुधवार को मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी के निलंबन हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि तीन दिन के भीतर संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ तो प्राधिकरण द्वारा निलंबन की संस्तुति करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा ।
गौरतलब है कि बैंक ऑफ इंडिया से संपूर्ण राशि (रू 200 करोड़) प्राधिकरण के खाते में प्राप्त कर ली गई है तथा बैंक के द्वारा उक्त राशि पर देय ब्याज का भुगतान करने हेतु भी आश्वासन दिया गया है ।।