टेन न्यूज नेटवर्क
उतर प्रदेश (07 अगस्त 2023): उत्तर प्रदेश विधानसभा मंडल, कॉरिडोर, विधायी लाइब्रेरी समेत अन्य स्थानों को अब प्रदेश के आम नागरिक बिना किसी सिफारिश के देख सकेंगे। विधायिका की कार्यप्रणाली से लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से नई पहल के तहत शोधार्थियों, छात्रों व संसदीय क्षेत्र में रुचि रखने वाले नागरिकों के विधान सभा भ्रमण की व्यवस्था आरंभ की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विधान भवन में विधान सभा के भ्रमण (गाइडेड टुअर) के लिए वेबसाइट के शुभारंभ के साथ ही डिजिटल कॉरिडोर और नवीनीकृत विधानमंडल दल कार्यालय व नवनिर्मित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना के ‘एक वर्ष’ पुस्तक का विमोचन भी किया।
इसके पूर्व, उन्होंने यहां बनी डिजिटल वीथिका भ्रमण का अवलोकन किया और सभी प्रमुख शहरों के 3डी प्रस्तुतीकरण व विधानसभा के इतिहास पर बनीं लघु फिल्म भी देखी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और संजय निषाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।