टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (09/08/2023): इंडिया टीवी के मालिक और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडिया टीवी के निदेशक राहुल खन्ना ने नोएडा के फेज- 2 थाने में रजत शर्मा को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर तंग करने के संबंध में FIR दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
इंडिया टीवी के निदेशक राहुल खन्ना ने नोएडा के फेज- 2 थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया कि इंडिया टीवी के मालिक और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को लंबे समय से कोई सिरफिरा व्यक्ति लगातार व्हाटसएप नंबर 9958065050 से आपत्तिजनक और अपमानित मैसेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। साथ ही एफआईआर में बताया कि रजत शर्मा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाला व्यक्ति पीएम मोदी की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास कर रहा है।
वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 504 व 505 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर और जांच पड़ताल शुरू कर दी।