‘लागत लेखा परीक्षा, प्रक्रियाएं, अनुपालन एवं नोटिस के प्रभाव’ विषय पर बौद्धिक सेमिनार का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (04 सितंबर 2023)

02 सितंबर, शनिवार को नोएडा, सेक्टर -62 के सीएमए भवन में भारतीय लागत लेखाकार संस्थान की नोएडा शाखा द्वारा ‘लागत लेखा परीक्षा, प्रक्रियाएं, अनुपालन एवं नोटिस के प्रभाव’ के विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीएमए परमानंद गोयल, कार्यकारी निदेशक वित्त; एवं मुख्य वक्ता के रूप में सीएमए एम.के.आनंद एवं सीएमए संकल्प वाधवा उपस्थित रहें।

मुख्य अतिथि परमानंद गोयल ने कहा कि “कॉस्ट ऑडिटर पर यह सुनिश्चित करने की बड़ी जिम्मेदारी होती है कि, किसी कंपनी का कॉस्ट अकाउंटिंग और कॉस्ट रिकॉर्ड सही हो। इसके लिए ना केवल लागत लेखा परीक्षक को कंपनी के व्यवसाय और संचालन की विस्तृत समझ रखने की आवश्यकता होगी, बल्कि लागत रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए पर्याप्त लेखा परीक्षा प्रक्रियाओं को भी कार्यान्वित करना होगा। विनियामक प्रावधानों का अनुपालन ना करने से ना केवल जुर्माना लगता है बल्कि निवेशकों और ग्राहकों का भरोसा भी कम होता है। लागत रिकॉर्ड बनाए रखने और उसके ऑडिट की कानूनी आवश्यकता के अलावा लागत लेखांकन प्रबंधन को लागत संरचनाओं, मूल्य निर्धारण रणनीतियों और संसाधन आवंटन में अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।ये अंतरदृष्टि मूल्य निर्धारण, उत्पादन, निवेश और विस्तार से संबंधित निर्णय लेने में सहायता करती है।”

कालकाजी मंदिर के पुजारी परिवार से एम.सी.भारद्वाज ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ताओं को माता की चुनरी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

नोएडा शाखा के प्रबंधन कार्यकारणी के सदस्य, चेयरमैन पवन दीक्षित; उप चेयरमैन एमसी भारद्वाज; सचिव प्रवीण भारद्वाज; कोषाध्यक्ष के.एन.पांडे; संयुक्त सचिव शैलजा सिंह; संयुक्त कोषाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, नोएडा शाखा के चेयरमैन ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता एम.के.आनंद ने सभी प्रतिभागियों को ‘लागत परीक्षा, प्रक्रियाएं, अनुपालन एवं नोटिस का प्रभाव’ विषय पर सरकार के उद्देश्य एवं परिपेक्ष्य के बारे में जानकारी दी।

उक्त कार्यक्रम में 200 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नोएडा शाखा के पूर्व चेयरमैन सूरज प्रकाश, राहुल अत्री, रूबी मिश्रा, स्वाती चतुर्वेदी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। नोएडा शाखा के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने आगे भी इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम को कराये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्यों एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का धन्यवाद ज्ञापन किया।।