टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा, (12 सितंबर, 2023): नोएडा को साफ, सुंदर एवं स्वच्छ बनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु नोएडा प्राधिकरण ने कल 12 सितंबर से सेक्टर-12 वैंडिंग जोन में एंटीप्लास्टिक ड्राइव आभियान चलाया। जहां पर्यावरण को नष्ट करने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं कपड़े के थैले का उपयोग करने का संदेश दिया।
इसके साथ साथ नोएडा के सैक्टर 105, 37, 116 और 48 में माशीनों द्वारा एवं मैनुअली भी पेड़ों की छंटाई की जा रही है। इसके साथ ही रखरखाव एवं स्वच्छता के कार्य भी किये जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य है शहर को हर तरह से सुंदर और स्वच्छ रखना।
हालांकि प्राधिकरण के द्वारा नोएडा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए समय-समय पर अनेकों इंतजाम किए जाते हैं, क्योंकि स्वच्छता की दृष्टि से नोएडा अपने आप में एक उच्च और शीर्ष स्थान पर रहा है। इसलिए नोएडा की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए भी अनेकों कदम उठाने की आवश्यकता है जिन्हें प्राधिकरण के द्वारा बखूबी उठाया जा रहा है और उन पर काम किया जा रहा है।।